संतोष शाह
रुद्रपुर देवरिया- दोपहिया जहाँ भागमभाग जिंदगी में महत्वपूर्ण साधन बन गया है वही कितने लोग काल के गाल में असमय ही चले जा रहे है किसी के घर का चिराग तो किसी की मांग ही उजड़ जा रही है। गुरुवार को रुद्रपुर देवरिया मार्ग पर तिवई के समीप बढ़या गांव निवासी शशिकांत मणि त्रिपाठी पुत्र देवेन्द्र मणि त्रिपाठी उम्र 35 किसी कार्यवश दोपहिया से देवरिया जा रहे थे कि तिवई के समीप ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी ।जिससे मौके पर नवयुवक की मौत हो गयी ।शशिकांत मणि भाजपा के कार्यकता भी थे ।घर पर परिजनों का रो रो बुरा हाल है । रुद्रपुर में लगातार तीन नवयुवक असमय ही काल के गाल में जा चुके है ।

إرسال تعليق