संतोष साह पत्रकार

प्रतिदिन डाकघर पर लग रही लंबी लाइन , मुख्य विकास अधिकारी देवरिया ने बताया ऐसी कोई योजना देवरिया जनपद के लिए लागू नही है प्रधान ऐसे फार्मो को न करे प्रमाणित।

देवरिया : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों में फार्म भरवाने के नाम लूट मची हुई है। इसमें ग्रामीणों को दो लाख का लालच देकर फार्म भरवाया जा रहा है। जबकि इस जिले में यह योजना लागू हीं नहीं है। जिला प्रशासन ने इसको गंभीरता से लेते हुए इसमें शामिल लोगों को चिह्नित करने का कार्य शुरू कर दिया है।

योजना के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में फार्म भरवाने वाले गिरोह सक्रिय है। फार्म भरवाने वाले सदस्य लोगों को रकम वसूल रहे हैं। गिरोह के सदस्य 500 से 1000 रुपये प्रति आवेदन पर ले रहे हैं। बाकायदा ग्राम प्रधान के पास ले जाकर उसको प्रमाणित करा रहे हैं। ग्रामीणों से लिए गए पैसे में उनको भी हिस्सा दे रहे हैं। इस तरह से यह धंधा जोरों पर फल फूल रहा है। ग्रामीणों को लालच दिया जा रहा है कि योजना के तहत दो लाख रुपये उसके बेटी को मिलेगा जब वह अठारह साल की आयु पूरी कर लेगी। इस लालच में लोगों में फार्म भरने की होड़ लगी हुई है। गौरीबाजार, तरकुलवा, रामपुर कारखाना, सलेमपुर, रुद्रपुर, भटनी, पथरदेवा, भलुअनी, बरहज, भागलपुर, लार, बनकटा, देसही देवरिया आदि विकास खंड क्षेत्रों में फार्म भरने का कार्य तेजी के साथ चल रहा है। उधर मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि लिंगानुपात बराबर करने के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। यह योजना प्रदेश के 17 जनपदों में लागू है। बगल के गोरखपुर में यह योजना लागू है। यहां अभी यह योजना संचालित नहीं है। प्रधान ऐसे किसी फार्म को प्रमाणित न करें। जिला समाज कल्याण अधिकारी और जिला प्रोवेशन अधिकारी को ऐसे लोगों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है। ऐसे लोगों को चिह्नित करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

أحدث أقدم