डॉक्टर की कमाई को पूछत नही कोए मरीज परेशान डॉक्टर मालामाल कब तक .......
मुख्यमंत्री के शहर  गोरखपुर  में बैंक रोड पर दांतों के एक मशहूर डाक्टर है डा० संजीव गुलाटी । इनकी सबसे बड़ी और खास बात यह है कि मरीजों से जो फीस और दांत बनाने आदि के पैसे लिए जाते हैं उनकी रसीद मांगने पर भी मरीजो को नहीं देते हैं। मरीज़ अगर रसीद के लिए दबाव बनाता है तो डाक्टर साहब और उनके स्टाफ मरीजों से दुर्व्यवहार करते हैं और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक डाक्टर साहब की प्रतिदिन की कमाई लगभग पचास हजार रुपए तक की है लेकिन इनकम टैक्स न देना पड़े इसलिए मरीजों को रसीद नहीं दिया जाता है।

Post a Comment

أحدث أقدم