Kamlesh pandey
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोलिंग स्टेशन जाकर वोट डाला
उत्तर प्रदेश की दो और बिहार की एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। यूपी का गोरखपुर सीट योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने से खाली हुई थी, वहीं फूलपुर सीट का प्रतिनिधित्व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य किया करते थे। राज्य की योगी सरकार के लिए यूपी की इन दोनों सीटों पर उपचुनाव साख की लड़ाई के रूप देखी जा रही है वहीं सपा उम्मीदवार को बसपा की तरफ समर्थन की घोषणा ने बीजेपी के लिए थोड़ी मुश्किल जरूर बढ़ा दी है। उधर बात करें अगर बिहार की, तो यहां आज अररिया लोकसभा सीट के अलावा दो विधानसभा सीटों जहानाबाद और भभुआ में भी आज वोटिंग हो रही है। राज्य में नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़ने के बाद बदले समीकरण के बीच यह पहला चुनाव होगा। ऐसे में इसे नीतीश के फैसले पर जनता की मुहर के रूप में भी देखा जा रहा है।


إرسال تعليق