अखिलेश शर्मा पचलड़ी
चौकीदार ने की एकौना थाने के अंदर आत्महत्या
रूदपुर देवरिया- रुद्रपुर कोतवाली अंतर्गत एकौना थाना में थाने के अंदर ही वहा के चौकीदार जगत माझा ग्राम निवासी शंकर यादव 65 पुत्र समझावन यादव ने गमछे को ही गले डाल फांसी पर झूल गया मृतक एकौना थाने पर ही शुरू से ही चौकीदार करता था उसके तीन पुत्र थे ।फाँसी के कारणों का पता नही चल पाया है ।घर पर सभी परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था ।

Post a Comment

أحدث أقدم