Akhilesh sharma 

मार्ग दूर्घटना में बाइक चालक की दर्दनाक मौत

 रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के पिडरा घाट के निकट सड़क के किनारे 100 नम्बर पुलिस ने घायल पड़े युवक को उठा कर रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाई । जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान थाना बड़हलगंज के ग्राम संसारपार निवासी मनोज यादव 25 पुत्र सबरजीत यादव के रूप में हुई है मृतक की पहचान उसके जेब में रखे आधार कार्ड से हुई।मनोज किसी के यहाँ रिश्तेदारी में आया था जाते समय रात 8बजे के करीब बाइक अनियंत्रित हो कर गिर गयी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी ।घटना स्थल पर पुलिस को मोटरसाइकिल भी मिली है जिस से अनुमान लगाया जा रहा है की वह मोटर सायकिल से गिर कर घायल हुआ होगा सिर में चोट गम्भीर रूप से लगने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी होगी 100 नम्बर की गाडी सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची थी।

Post a Comment

أحدث أقدم