सन्तोष शाह

शिखर की ओर बढ़ते कदम विश्वविजय निषाद के

रुद्रपुर देवरिया - किसी शायर ने कहा कौन कहता है पत्थर में सुराख नही हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यार ,कहते है पूत के पाव पालने में ही दिखायी देने लगते है चाहे वो पालना काठ का हो या सियासत का यह बात एकदम सटीक बैठती है गौरीबाजार के प्रधानसंघ अध्यक्ष व प्रधान विश्वविजय निषाद पर उन्होंने अपने पिता उत्तर प्रदेश के राज्यमन्त्री व रुद्रपुर विधायक जयप्रकाश निषाद से प्रेरणा लेते हुए कम समय मे अपनी वाणी,समाजकल्याण, जोशीला भाषण,व हाल में आयी भीषण विनाशकारी बाढ़ में फंसे लोगों की सहायता व मदद क्षेत्र के लोगो के दिलो में छाप छोड़ गए ।

1 تعليقات

إرسال تعليق

أحدث أقدم