रुद्रपुर नगर पंचायत ने शहर का उठाया जिम्मा लोगो को
कुछ राहत मिली
मोबाईल जनरेटर व पानी टैंक का किया व्यवस्था
रुद्रपुर, देवरिया। टाउन फिडर के विजली का ट्रांसफार्मर जलने से नगर वासियों के दिक्कत को देखते हुए नगर पंचायत ने नगर के सोलहो वार्डो में मोबाईल जनरेटर से हर घर को दस दस मिनट विजली देने तथा पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए टाउन एरिया में उपलब्ध टैंकर के अलावा गौरीबाजार व बरहज से पानी टैंकर मगा कर गर्मी से राहत देने का कवायद कर रहा है।रुद्रपुर चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेन्द्र शर्मा ने कहा कि गुरुवार की सुबह से ही टाउन फिडर के 5 एमबीए का ट्रांसफार्मर जल है। पहले तो विभागीय अधिकारियों के साथ बात कर नाथबाबा स्थित देहात फिडर से नगर को जोड़ कर आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया गया। किन्तु लोड अधिक होने के कारण केबल ब्लास्ट कर गया। चार दिनों तक समस्या को देखते हुए शनिवार को नगर पंचायत ने अपने संसाधन से नगर में विजली पानी की समस्या कुछ हद तक सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। शहर के चौराहों पर मोबाईल जनरेटर लगाकर हर घर मे दस से बीस मिनट विजली दिया जा रहा है। वही शाम को रोड पर पथ प्रकाश जो जनरेटर से चलता है उसे रात्रि 11 बजे तक कराया गया।इससे लोगो मे काफी प्रसन्ता है घर पर जनरेटर पहुचने से लोगो राहत मिल रही है पानी, मोबाईल चार्ज व इनवर्टर चार्ज व टँकी में पानी से समस्या कुछ काबू में है ।इससे लोगो मे काफी प्रशन्नता है ।
सन्तोष शाह





إرسال تعليق