सन्तोष शाह 

एनडीआरएफ के जवानों ने गोर्रा नदी में किया अद्दभुत मार्क एक्सरर्साइज 
रुद्रपुर देवरिया - 
गुरुवार को एनडीआरएफ की टीम ने रुद्रपुर क्षेत्र के नरायनपुर मांझा गोर्रा नदी में मार्क ड्रिल करके लोगो को बताया व समझाया कि बाढ़,आग जैसी स्थिति में आप क्या करे व घबराये बिल्कुल नही ।उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के अनुसार हर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनता को जागरूक करने बाढ़ प्रबन्धन का मॉक एक्सर्साइज का आयोजन रुद्रपुर नरायनपुर गांव में शिविर 11 बजे से 2 बजे तक किया गया ।रुद्रपुर द्वाबा क्षेत्र के करीब 52 गांव पिछले साल भीषण बाढ़ का प्रकोप झेल चुके है यह क्षेत्र काफी बाढ़ प्रभावित भी है ।
प्रशिक्षण के दौरान एनडीआरएफ की टीम ने सबसे पहले पास के गाँव माझा भीमसेन में बाढ़ से फंसे लोगों को एनडीआरएफ के जवानों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला और फौरन सूचना मिलती है कि एक बीमार वृद्ध पास के गांव में फंसा हुआ है सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम वृद्ध व्यक्ति को सुरक्षित वहां से निकालने के लिए रवाना होती है और उस वृद्ध व्यक्ति को सुरक्षित राहत शिविर लेकर आती है और उसे वहां राहत मुहैया कराती है उसके बाद एनडीआरएफ की दूसरी जवान को सूचना मिलती है कि दो युवक मोबाइल से सेल्फी खींचते वक्त नदी में डूब गए हैं जिसकी सूचना पाते ही फौरन एनडीआरएफ के जवान रवाना होते है और उसे जैकेट की मदद से निकाल कर लेकर आते हैं उसके बाद उसके बाद इन दोनों के पैर को ऊपर कर पेट को दबाया जाता है ताकि डूबते वक्त शरीर में गई पानी बाहर निकाला जा सके उसके बाद उनको चिकित्सा शिविर में रहकर उपचार किया जाता है।
उसके बाद बांस की झोपड़ी में अचानक आग लग जाती है जिसमें एक युवक सो रहा होता आग आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मी झोपड़ी में सो रहे व्यक्ति को सुरक्षित निकालते हैं और आग पर पानी के द्वारा काबू पाया जाता है । उपस्थित जनता को बाढ़,आग,नदी जैसी आपदाओं में किस तरह बचा जाये व लोगो को भी सुरक्षित किया जा सके जानकारी दी गयी । इस मौके पर जिला अधिकारी सुजीत कुमार,अपर जिलाधिकारी सीताराम गुप्त, पुलिस अधीक्षक रोहित पी कनय और रुद्रपुर उपजिलाअधिकारी संजीव कुमार यादव,रुद्रपुर न्यायिक उपजिलाधिकारी सूर्यभान गिरी,अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खण्ड राजेन्द्र प्रसाद व कई विभागो के सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे ।



Post a Comment

أحدث أقدم