भा.रा.राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने मनाया स्थापना दिवस
रुद्रपुर देवरिया - भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ रुद्रपुर तहसील ईकाई ने धूमधाम से उन्नीसवाँ स्थापना दिवस मनाया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता रुद्रपुर पत्रकार महासघ के संरक्षक योगेंद्र नाथ त्रिपाठी ने की उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है वह लेखनी से बुराई को दूर कर समाज मे नई रोशनी लाते है ।पत्रकार महासंघ के रुद्रपुर अध्यक्ष राजाराम गुप्त ने महासंघ की स्थापना पर विस्तार से जानकारी दी जो 19 वर्ष पहले पौधा लगा था आज वह विशाल वृक्ष बन सबकी छांव बना है।इस अवसर पर मनोज शुक्ला ने पत्रकार अपनी लेखनी से समाज को एक नई दिशा दिखाते है ।इस अवसर पर श्यामानन्द पांडेय, पुरुषोत्तम तिवारी,रामप्रताप पांडेय,रमेश शुक्ला,शिवमूर्ति चौरसिया,विनय गुप्ता,ओमप्रकाश शर्मा,अंगद गुप्ता,नरेन्द्र मद्देशिया,सन्तोष शाह,हरिशंकर पांडेय आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
सन्तोष शाह





إرسال تعليق