स्वतंत्रता दिवस पर प्राईमरी स्कूल(E M) माहीगंज में झंडारोहण व पौधारोपण उसके संरक्षण का लिया संकल्प
सन्तोष शाह
विकास खण्ड बैतालपुर जनपद देवरिया प्राथमिक विद्यालय माहीगंज मे 15 अगस्त को झण्डा फहराया गया उक्त मौके पर विद्यालय परिसर मे पौधरोपण भी किया गया ।स्कूली बच्चों व बच्चियों द्वारा मनमोहक देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे सभी ने सराहा । माहीगंज के प्रधानाअध्यापक राजू कुमार व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र विश्वकर्मा ने पौधरोपण की शुरुआत की व सबको संकल्प दिलाया कि पौधों का संरक्षण भी करेंगे उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे मानव जीवन मे बहुत उपयोगी है इनके बिना जीवन असम्भव है पेड़ अपने जीवन मे मनुष्यों को वायु,फल, लकड़ी आदि बहुत कुछ देते है । राजू मास्टर ने कहा ग्रामीण स्कुलो के बच्चे भी किसी से कम नही है बस उन्हें सही मार्गदर्शन दिया जाये । स्कूल के अध्यापकगण हेमलता प्रजापति,वन्दना सिंह, विजय प्रताप गौतम, आकाश श्रीवास्तव एवं सभी ग्रामवासी उक्त अवसर पर मौजूद रहे व बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे ।
إرسال تعليق