रुद्रपुर नगर को मिली वाटर पार्क की सौगात,दो करोड़ की लागत से बनेगा
वीरेन्द्र शर्मा ने दी नगर में ख़ुशी का माहौल
रुद्रपुर देवरिया - रूद्रपुर नगर पंचायत में काफी वर्षो से पार्क की मांग होती रही इसकी कमी छोटे बच्चों से लेकर नौजवान,वृध्द,महिलाओं ने की । पूरे नगर में बच्चों के लिए न तो खेलने का पार्क,न खुली हवा के लिए आमजनों के लिए कोई पार्क पर इसकी कमी को दूर करने के लिए वीरेंद्र शर्मा ने टाउन एरिया के चुनाव में वादा किया था कि जितने के बाद नगर में सुंदर पार्क बनेगा जिसको चेयरमैन प्रतिनिधि ने शुक्रवार को तहसील परिसर में पार्क हेतु जमीन चिन्हित की गयी व उसका सीमांकन किया गया ।चेयरमैन प्रति.वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि नगर में पार्क की मांग कई वर्षों से हो रही थी नगर के लोगो को शुध्द वातावरण में टहलने,बच्चो के खेलने के व महिलाओं के लिए सुरक्षित टहलने के लिए जगह कमी थी जिसको मैंने तहसील परिसर के पीछे ज़मीन को चिन्हित कराया ।पार्क में बच्चों के लिए झूला,पार्क सुंदर बागवानी से सजेगा,सुंदर फूल व पेड़ पार्क में रौनक बढायँगे । पार्क में स्विगिंग,वाटर पार्क भी बनेगा । पार्क पहुँचने वालो रास्तो में रोशनी की समुचित व्यवस्था, पार्क में दूधिया रोशनी लगाई जाएंगी ।सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे से पार्क में चारो ओर निगरानी की जायेगी ।इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि लगभग दो करोड़ की लागत से पार्क का निर्माण कराया जायेगा जिसके लिए जमीन चिन्हित किया गया व जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा ।शुक्रवार को नगर पंचायत रूद्रपुर स्टाफ की मौजूदगी में अवर अभियंता विंध्याचल गुप्त ने तहसील परिसर में जमीन की पैमाइश की ।इस अवसर पर सभासद सौरभ मिश्र,पंकज पांडेय,सुनील श्रीवास्तव,जयरतन चौरसिया,पृथ्वी सोनकर,अंकित मणि,सतेंद्र रावत,विजय यादव लिपिक रामविनोद शुक्ला ,स्टाफ अयूब खान,अमित द्विवेदी, सुभाष यादव आदि लोग मौके पर मौजूद रहे ।
सन्तोष शाह






إرسال تعليق