विशाल भगवती जागरण 18 अक्टूबर को कोइलगढहा में 

माँ शेरांवाली के अनेक रूप है जिनको भक्त जिस रूप में पूजे माँ ही है ।शारदीय नवरात्र में माँ अम्बे का पूजन अर्चन भक्तजन पूरी श्रदा भाव से करते है कोई मूर्ति स्थापित करके कोई नवरात्रि के नौ दिन व्रत करके कही भक्ति जागरण की धूम रहती है ।इसी क्रम में रूद्रपुर क्षेत्र के कोइलगढहा में हर वर्षो की तरह इस बार भी जय दुर्गे मित्र मंडल के सौजन्य 18 अक्टूबर दिन गुरुवार शाम 5.30 को रंगारंग भक्तिमय विशाल जागरण व झाकियो का मंचन रखा गया है । 

इस आयोजन में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद होंगे ।अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक अखिलेश गुप्त ने उक्त बात की जानकारी दी ।कार्यक्रम में सुनील गुप्ता, संगम गुप्ता,सुरेन्द्र यादव,मिथिलेश यादव,श्रवण गुप्त,मनोज यादव, गिरिजेश यादव, आशीष कुमार, कल्लू यादव,राजू यादव, अर्जुन यादव,गोपी शर्मा,मार्कण्डेय गुप्ता,गणेश यादव,राजेंद्र पटेल, रमेश कमकर, सन्दीप गुप्ता, विजय यादव, चन्द्रभूषण यादव, राहुल गुप्ता आदि लोग सहयोगी है ।कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर पूर्वांचल फ़िल्म विकास सोसाइटी व AG म्यूजिक इन्टरमेन्ट है ।कार्यक्रम के संयोजक अखिलेश गुप्त ने सभी लोगो को रंगारंग भक्तिमय झाकियां में माँ के कई रूप व अनेक मंचन कार्यक्रम में  सम्मिलित होने को कहा ।

   सन्तोष शाह


1 تعليقات

إرسال تعليق

أحدث أقدم