ग्रामीण क्षेत्रो व नगर में दुर्गा पूजा की मची धूम
रुद्रपुर देवरिया - शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर क्षेत्र में घर घर माता की पूजा अर्चना का कार्य चल रहा है ।माता के भक्तगण नवरात्र व्रत भी रख रहे है ।इस दौरान बाजारों से लेकर पंडालों तक चहल पहल है जगह जगह माँ की प्रतिमाये पांडालों में रखी जा चुकी है ।दुर्गा मन्दिरों में सुबह से ही भक्तो की लम्बी कतारे   लगी रह रही है ।माता के नाम के जयकारो से वातावरण भक्तिमय हो चला है ऐसे में हर तरफ दुर्गा पूजा की धूम मची है ।
उल्लेखनीय है कि आदिकाल से ही पराशक्ति आदि शक्ति जगत जननी जगदम्बा की पूजा अर्चना का उल्लेख धर्मशास्त्रों में मिलता है तथा यह सर्व विदित है कि नारी शक्ति ही आदि शक्ति है ।अगर दुर्गा प्रतिमाओं के निर्माण व स्थापित कर पूजने की बात की जाय तो इसका सिलसिला कोलकाता से प्रारंभ हुआ वह आज देश के कोने में प्रचलित हो गया ।शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन से ही घर घर मिट्टी के पिंडियों को देवी शक्ति के प्रतिमात्मक स्वरूप में पूजा जाता है कलश स्थापित कर पुरोहितों के माध्यम से दुर्गा सप्तसती का पाठ भी परिवार को मंगल व सुख समृद्दि हेतु करा रहे है ताकि वर्ष भर सुख शांति परिवार में कायम रहे ।विजयादशमी का मेला भी कई जगहों पर भव्य लगता है ।रुद्रपुर में लगभग 184 माँ की प्रतिमा रखी गई है हर मूर्ति एक से बढ़कर कर है।रूद्रपुर में मूर्ति नम्बर एक का दर्जा प्राप्त गोला वार्ड माँ दुर्गा की विशाल प्रतिमा की स्थापना लगभग 57 सालो से होती आ रही है वही पुराना चौक के पास अचानक भयानक कमेटी की मूर्ति हर साल चर्चा में रहती है जो करीब 37 साल से स्थापित हो रही है इसमे साल सामाजिक,देश में घटित घटनाओ को मूर्तियो का रूप देकर जीवंत झांकी का प्रस्तुत की जाती है।पुन्नी साहू चौराहा पर माँ दुर्गा की भव्य प्रतिमा भक्तजनों को दर्शनों के लिए बुला लेती है तो बसस्टेशन,खजुआ चौराहा, आदर्श चौराहा,सेमरौना चौराहा आदि जगहों पर विराजमान माँ दुर्गा जी की प्रतिमाएं भक्तजनो को आकर्षित करती है ।

Post a Comment

أحدث أقدم