सफाईकर्मियों ने लौटाया रुपयों से भरा ईमानदारी की नयी मिसाल 

रुद्रपुर देवरिया - रविवार को कूड़े फेंकते समय कही से रुपयों से भरा बैग जब कूड़े में चला लोग परेशान हो गये । रुद्रपुर लाला टोली वार्ड निवासी सुभाष गुप्ता के यहाँ कूड़े फेंकते समय बैग में रखा करीब तीस हजार रुपये भूलवश कूड़े के डस्टबिन में चला गया और सफाई कर्मी डस्टबीन का कूड़ा निकाल कर फेंकने ले गये ।रुपये गायब होने की सूचना लोगो ने चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेन्द्र शर्मा को दी जिसको तत्काल वीरेन्द्र शर्मा ने सफाईकर्मियों को बुलवाया व काफी छानबीन करने के बाद रुपयों से भरा बैंग कूड़े में से निकाला गया ।सफाईकर्मी रविन्द्र और प्रभु की ईमानदारी की प्रशंसा पूरे नगर में हो रही है व परिजनों द्वारा सफाईकर्मी को सात्वना पुरस्कार दिया गया इस अवसर पर उपस्थित लोगो रुद्रपुर नगर पंचायत व चैयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा की भूरी भूरी प्रशंशा की ।

सन्तोष शाह


Post a Comment

Previous Post Next Post