गांवो में लटके तार हो सकते है जानलेवा
रूद्रपुर रामलक्षन -रामलक्षन क्षेत्र के गावो में बिजली के तार जगह जगह इतने निचे तक लटके हुऐ हैं की कभी भी कोई अनहोनी घट सकती है लोगो द्वारा कई बार शिकायको के बाद भी विभागीय लोग निष्क्रिय है ।किसान खेतों में काम करते वक्त सावधानी न रखें तो कभी भी जान माल का नुकसान हो सकता है ।
कई दशक पहले गड़े हुऐ पोल जर्जर हो गये है ।उन पोलों पर से गुजरने वाले बिजली के तार जगह जगह इतने ढ़ीले हो गये हैं कि किसान अपने खेत के जूताई के लिऐ टैक्टर लेकर जाऐ सर पर,
फसल का बोझ लेकर चले या भूल बस लटके तार के समीप कोई भी कृषि कार्य करे तो उस समय जान माल का ख़तरा बना रहता है। शिवपुर,लुअठहीं लक्ष्मीपुर रामनगर व आस पास खेतो में विघुत के खम्भों से तार निचे लटकते नज़र आ रहे है गांव के लोगों का कहना है कि, किसी भी प्रकार की छति होने से पहले जनहित को ध्यान में रखकर संम्बधित विभाग ढ़ीले तारों को अविलम्ब सही कराये ।
إرسال تعليق