सन्तोष शाह
रोमांचक मुकाबले में देवरिया स्टेडियम ने ट्राफी पर कब्जा जमाया 

 रुद्रपुर देवरिया - रुद्रपुर में चल रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. परशुराम सिंह की स्मृति में जिला वालीबॉल चैंपियनशिप खेल विकास संघ रुद्रपुर के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्यतिथि राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मा जयप्रकाश निषाद ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्यतिथि का खेल विकास संघ के अध्य्क्ष डॉ अशोक कुमार सिंह ने माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण अंचलों में इस तरह के खेल का वजन होना चाहिए जिससे कि जो प्रतिभा के धनी है उसको अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिले मेरी यह ख्वाहिश है कि अपने क्षेत्र में एक मिनी स्टेडियम में जो बच्चे खेल में रुचि रखते हैं उनको सारी सुविधा उपलब्ध हो।

महिला वॉलीबॉल मैच राम जी सहाय पीजी कॉलेज व एसएसडी बालिका इंटर कॉलेज लक्ष्मीपुर के बीच में खेला गया जिसमें रामजी सहाय की टीम ने 8 अंक से विजय रही।

दूसरे दिन आयोजित जिला वालीबाल चैंपियनशिप का पहला मैच आईपीपी-बी नारायणपुर के बीच खेला गया। मैच के प्रथम पाली में आईपीपी-बी की टीम ने 25 अंक हासिल किया तो नारायणपुर की टीम ने 22 अंक ही प्राप्त किया।

दूसरे पाली के मैच में नारायणपुर की टीम को 17 अंक मिला, तो वहीं आईपीपी-बी की टीम ने 25 अंक अंक बना कर मैच जीत लिया। दूसरा मैच पालिया व वर्दगोनिया के बीच हुआ, जहां वर्दगोनिया ने पालिया को हरा दिया। तीसरा मैच देवरिया स्टेडियम व ईश्वरपुरा के बीच हुआ, जहां देवरिया स्टेडियम की टीम ने 2 अंक से मैच जीत लिया। चौथा मैच आईपीपी-ए व खोपा के बीच खेला गया। जहां खोपा को आईपीपी-ए की टीम ने 8 अंक से हरा दिया। इसके बाद पहला सेमीफाइनल देवरिया स्टेडियम व आईपीपी-बी के बीच खेला गया। जहां देवरिया स्टेडियम ने आईपीपी-बी को 5 अंको से हरा दिया। दूसरा सेमीफाइनल मैच बर्दगोनिया व आईपीपी-ए के बीच खेला गया। जिसमें आईपीएल की टीम ने बर्द गोनिया को 8 अंक से हरा दिया।

फाइनल मैच देवरिया स्टेडियम व आईपीपी-ए के बीच हुआ जहां पहले राउंड में देवरिया स्टेडियम की टीम को 25 अंक व आईपीपीए की टीम ने 23 अंक बनाया। दूसरे राउंड के मैच में देवरिया स्टेडियम की टीम 22 अंक व आईपीपी-ए की टीम ने 23 अंक बनाया। दूसरे राउंड के मैच में देवरिया स्टेडियम की टीम 25 व आईपीपी-ए की टीम को 22 अंक मिला।

देवरिया स्टेडियम की टीम ने फाइनल मैच में आईपीपी-ए को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

इस अवसर पर संयुक्त सचिव वालीबाल संघ देवरिया राजीव मणि, राष्ट्रीय खिलाड़ी अंकुर शाही, संजीव मणि, विपिन आदि लोग उपस्थित रहे ।





Post a Comment

Previous Post Next Post