वैश्य महासभा के नये जिलाध्यक्ष बने गिरिजेश गुप्ता त्यागी

       सूरज की तपिश और बेमौसम बरसात को हमने हंस कर झेला है,

मुसीबतों से भरे दलदल में हमने अपनी जिंदगी को धंस कर ठेला है,

यूँ ही नहीं कदम चूम रही है सफलता आज इस खुले आसमान तले

ज़माने भर के नामों को पीछे छोड़ा है तब जाकर हमारा नाम फैला है।

 

देवरिया  वैश्य महासभा के राष्ट्रीय इकाई ने देवरिया जिला अध्यक्ष गिरिजेश गुप्ता को मनोनीत किया । जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर जिले के कई लोगों ने उन्हें बधाई दिया और इसके लिए जिला का नेतृत्व का कमान सौपना प्रशंसा योग्य कदम है वह नये साल में सफल टीम बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने में वो कामयाब होगें. यही हम सब की कामना है  संगठन का भरोसे को टूटने नहीं देंगें आगे की  रणनीति बैठक के माध्यम से तैयार किया जाएगा. साथ ही कमेटी का गठन भी शहर से पंचायत तक शीघ्र किया जाएगा 

सन्तोष शाह



Post a Comment

أحدث أقدم