श्रीमद्द भागवत कथा ज्ञान आज से
रुद्रपुर देवरिया - श्रीमद भागवत गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन 10दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक रूद्रपुर (शिवाला वार्ड) में किया गया है। सात दिवसीय इस संगीतमय कार्यक्रम में अध्यात्मिक रहस्यों व खुशहाल जीवन जीने की कला से अवगत कराया जाएगा। श्रीमद भागवत गीता ज्ञान यज्ञ में डॉ श्री प्रकाश मिश्र "देवारण्य वासी "श्रोताओं को कथा का रसपान कराएंगे। कथा शाम चार से नौ बजे तक अनवरती जारी रहेगी ।इस कार्यक्रम की जानकारी मुख्य यजमान जगदीश उपाध्याय व गिरिजा शंकर उपाध्याय ने दी ।
सन्तोष शाह

إرسال تعليق