लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा की मुसीबतें बढ़ा रहीं समाजवादी पार्टी की चौपाल


रुद्रपुर देवरिया - लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों में समाजवादी पार्टी जुट गई है। इस बार रुद्रपुर में समाजवादी पार्टी मुद्दों को तलाशकर चुनाव लड़ेगी। सपा जिलाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने कहा कि गाँव गाँव मे  चौपाल लगा कर जनता का मूड भांपने में लगे हैं। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश यादव के नेतृत्व में जनपद में चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना जा रहा हैं राजनीतिक जानकारों का मत है कि देहात क्षेत्र में जनता की समस्याएं चौपाल लगाकर सुनने के बाद सपा खेमे को चुनावों में इसका लाभ मिल सकता है। जिलाध्यक्ष ने रुद्रपुर के गावो गावो में चौपाल लगा कर जनता की समस्याओं को सुना।

समाजवादी चौपाल आपके साथ आपके द्वार गांवो में लगाई गई। जिसमें किसानों से संपर्क कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।दस टीम बना कर जगह जगह की अलग-अलग समस्याएं चौपालों में सुनी गई ।जिसमे रुद्रपुर नगर के मल्लाह टोली वार्ड में सुभाष मद्देशिया, बैदा में सिकन्दर यादव, करमेल में रामभवन निषाद,पलिपा में महेंद्र,पिड़रा में अमर सिंह सैथवार,करहकोल तिघरा में रामबदन निषाद आदि गावो में जन जन की समस्याएं सुनी गई ।इस अवसर पर अध्यक्ष रामकेवल यादव,शशांक शेखर गुप्त अमरकांत आदि लोग उपस्थित रहे ।

सन्तोष शाह



Post a Comment

أحدث أقدم