भाजपा नेता ने किया सहभोज कार्यक्रम 

स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल गहिला दुधेला में खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम संम्पन्न हुआ। जिसमें गाँव के सभी दलित समाज के जनता जनार्दन सम्मानित ग्रामवासी सहित ,जिला  सहकरवा श्री दीपेंद्र जी भाई साहब, जिला खण्ड कारवाँ श्री वीरेन्द्र जी भाई साहब,शिक्षक प्रकोष्ठ के छेत्रीय अध्यक्ष श्री रमेश सिंह जी,जिला मंत्री श्री सी0पी0 सिंह जी, मण्डल अध्यक्ष श्री रामजतन पुजारी जी, श्री सुनील गुप्ता जी, श्री अरविंद शुक्ला जी,पूर्व प्रधान श्री सूर्यभान सिंह जी, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

मोहन उपाध्याय(भाजपा नेता)

विधानसभा क्षेत्र 336 रूद्रपुर।

 सन्तोष शाह
Mo.8181811817


Post a Comment

أحدث أقدم