रुद्रपुर देवरिया- बुधवार को नाथ बाबा स्थित उदय सिंह के भट्ठे पर रुद्रपुर ईंट निर्माता समिति की बैठक हुई, जिसमे सत्र 2019-20 में रुद्रपुर तहसील क्षेत्र में ईंट का बिक्री रेट तय हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से एक नम्बर ईट का रेट 12500 में एक ट्राली दो हजार, दो नम्बर ईंट 10500, तीन नम्बर 7500 रुपया तय किया गया। संघ के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा गया कि शासन स्तर से भट्ठा व्यवसायीयों को रियल्टी सहित अन्य रियायतें देने की बात कही।
 |
| सन्तोष शाह |
इस अवसर पर महामंत्री प्रदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष रामसिंगार चौरसिया,आनन्द राव व रमेश यादव, कोषाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय और सचिव यतीन्द्र पाण्डेय मोनू के अलावा सदस्य जटाशंकर दुबे, वीरेंद्र शर्मा, अरविंद यादव मुन्ना,जनार्दन राव, निप्पू सिंह, बबलू सिंह,
ज्ञान प्रकाश सिंह, महेंद्र नाथ यादव, समर नाथ यादव, विवेक जायसवाल, बलवन्त यादव आदि सदस्य मौजूद रहे।
सन्तोष शाह

إرسال تعليق