डॉ. गणेश का पीसीएस में हुआ चयन, घरवालों और शुभचिंतको ने मिठाई खिलाकर जताई खुशी
रुद्रपुर देवरिया -"परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है"
डॉ गणेश गुप्त का पीसीएस में 90वा रैंक में हुआ चयन ।प्राइमरी एजुकेशन अपने पैतृक गांव बांसगांव में ही हुआ जिसके बाद छठवीं क्लास से जवाहर नवोदय विद्यालय पीपीगंज में इंटरमीडिएट तक शिक्षा दीक्षा प्राप्त करने के बाद उनका केजीएमसी लखनऊ मे उनका सिलेक्शन हुआ ।
मौजूदा समय मे रुद्रपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर पद पर कार्यरत है ।इनके पिता का नाम ओमप्रकाश गुप्त माता शकुंतला देवी गृहणी है ।इनके उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में चयन से बांसगांव व रुद्रपुर के लोग काफी प्रफुल्लित है लोग इनको फेसबुक, वाट्सऐप, मैसेंजरो आदि से बधाईया दे रहे है व मिष्ठान एक दूसरे को खिलाकर शुभकामनाएं दी हैं । डॉ गणेश ने कहा कि वह अपनी सफलता का श्रेय माता - पिता,गुरुजनों व अपने शुभचिंतकों को दिया ।💐💐👍
सन्तोष शाह mo.8181811817





إرسال تعليق