भाजपा पिछड़ा मोर्चा का सम्मेलन आज
रुद्रपुर देवरिया - भाजपा पिछड़ा मोर्चा का सम्मेलन आज सोमवार को शर्मा मैरेज हाल में 11 बजे से सुनिश्चित है ।
बांसगांव लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सम्मेलन आयोजित कर चुनावी गोट बिछाई जाएगी।जिसमे सभी मंडलो के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित ल,प्रबुद्धजनो के जरिए भी जमीनी स्तर पर पिछडो से पार्टी का नाता और मजबूत करने की कसरत होगी।
सन्तोष शाह mo.8181811817






إرسال تعليق