सन्तोष शाह मो.8181811817

 सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। राधा-कृष्ण की वेशभूषा में आए बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने वेशभूषा,बांसुरी एवं मटकी सज्जा प्रतियोगिता में उत्साह के साथ लिया।

स्कूल में जूनियर वर्ग में कृष्ण-राधा वेशभूषा और सीनियर वर्ग में बांसुरी एवं मटकी सजाने की प्रतियोगिता हुई। बच्चों ने राधा-कृष्ण नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। साथ ही दही हांडी उत्सव भी मनाया गया।स्कूल में लाल वर्ग, पीला वर्ग, हरा वर्ग, नीला वर्ग के छात्र छात्राओं ने अनेक स्वनिर्मित मनोहारी तस्वीर बनाई ।इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य अमित पटवा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हम सभी को प्रेम का संदेश देता है। कन्हैया अपनी नटखट आदतों के कारण भी हम सभी के अतिप्रिय हैं और उन्होंने बुराइयों का अंत भी किया। इस मौके पर पवन पांडेय, सूर्यनाथ त्रिपाठी, रमेश दुबे, आशुतोष दुबे, राजीव कुमार,दशरथ, एस.एन.पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post