Santosh shah mo.8181811817
दिलीप जायसवाल बने नगर मण्डल भाजपा अध्यक्ष
रुद्रपुर के युवा भाजपा नेता व युवाओ को साथ लेकर चलने वाले दिलीप जायसवाल जो कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमो में भागीदारी तन मन से निभा कर जिले के पदाधिकारियों में खास पहचान बनाई.
इसी को देखते हुए दिलीप को रुद्रपुर नगर मण्डल का भाजपा अध्यक्ष चुना गया ।जिससे कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।अध्यक्ष चुने जाने पर उनके घर जाकर लोगो बधाई दी।वाट्सएप,टिविटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर बधाइयों का दौर चालू है।
إرسال تعليق