सन्तोष शाह mo.8181811817

 इको फ्रेंडली होली 13 मार्च को सुबह 9 बजे से श्री दत्तेश्वर महादेव,श्री दत्तात्रेय धाम बेलुआरघाट, रुद्रपुर,देवरिया आश्रम पर मनाया जाएगा।

आश्रम के संस्थापक स्वामी परमानन्द गिरी ने बताया कि 13 को सबेरे भगवान दत्तेश्वर महादेव को भभूत अर्पण के बाद एकत्रित जन समुदाय को भभूत लगा कर इको फ्रेंडली होली का संदेश दिया जाएगा।

 
बेलुआरघाट आश्रम से संत,महंत व भक्तों की टोली वाद्य यंत्रों के साथ गाते बजाते आसपास के गाँवो के लोगो को भभूत लगाते हुए,गीता व हनुमान चालीसा वितरित करते हुए, रुद्रपुर नगर में भ्रमण करते हुए,श्री दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पहुँच कर भगवान शिव को भभूत अर्पण कर कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

स्वामी परमानन्द गिरी ने अधिकाधिक संख्या में लोगो को इस कार्यक्रम में समय से पहुँच कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया है।

उन्होंने बताया कि भारतीय परम्परा के अनुसार मनाए जाने वाले त्योहारों में अनेक तरह की विसंगतियां आती जा रही है,आश्रम का प्रयास होगा कि सनातन धर्म व त्योहारों की मंशा के अनुरूप ही परम्परागत ढंग भविष्य में त्योहार मनाए जाय।



Post a Comment

Previous Post Next Post