सन्तोष शाह mo.8181811817
आज आदमी आधुनिकता व बदलते परिवेश के कारण सनातन धर्म परम्परा के अनुसार मनाए जाने वाले त्यौहारों का स्वरूप बदलता जा रहा है। श्री दत्तात्रेय धाम बेलुआरघाट इस क्षेत्र में भी सक्रिय प्रयास कर सनातन धर्म ,परम्परा के अनुसार त्योहारों को, त्योहारों के वैदिक व सनातन मंशा के अनुरूप मनाए जाने हेतु जन मानस में जागरूकता लाने का प्रयास करेगा ।
उक्त बातें स्वामी परमानन्द गिरी संस्थापक , श्री दत्तात्रेय धाम, बेलुआरघाट, रुद्रपुर,ने आज इको फ्रैंडली होली कार्यक्रम के तहत आश्रम पर दत्तात्रेय महादेव को भभूत अर्पण करने के बाद कहा।
दत्तेश्वर महादेव श्री बेलुआरघाट आश्रम पर एकत्रित जन समुदाय के साथ स्वामी परमानन्द गिरी व प0 बद्रीनाथ तिवारी ने मंत्रोच्चार के बाद लोगों को भभूत लगाया।
आशा राम,राधेश्याम, उमा अपने सहयोगियों के साथ वाद्ययंत्रों को बजाते हुए सेमरौना चैराहे तक वाहनों से आये । आदर्श चौराहे से सैकड़ो की संख्या में स्त्री पुरुष, बच्चे पद यात्रा करत हुए, लोगों को भभूत लगाते गीता व हनुमानचालीसा वितरित करते हुए श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर पर पहुँच कर भभूत अर्पण कर पूजन अर्चन किया।
आशा राम व उनके सहयोगियों ने मंदिर परिसर में भजन कीर्तन फगुआ व चैता प्रस्तुत कर समा बांध दिया।
इस अवसर पर अमित ,छोटू, रानू, मिक्कू,मंटू, नितिन, मुन्ना पूर्व प्रधान,वीरेंद्र पांडे, खुशबू, खुशी,मैंना रामप्यारे सहित नकइल, कैथवलिया,खुटभार मलपुरवा, गायघाट आदि गाँवो के लोगो ने सहभागिता की।
إرسال تعليق