सन्तोष शाह mo.8181811817

कोरोना वायरस ने चीन के साथ अन्य देशों में हाहाकार मचा रखा है। कोरोना वायरस की चर्चा के बाद से ही पोल्ट्री व्यवसाय में मंदी छा गई है आधे हुए दाम सोशल मीडियापर कोरोना को लेकर गलत जानकारी फैलने से का विपरीत असर पोल्ट्री फार्म व्यावसायिकों पर पड़ रहा है. आमतौर पर पोल्ट्री व्यवसायिकों को एक किलों पंछी पर 90 रु. भाव मिलता था. लेकिन कोरोना वायरस के बाद केवल 40-45 रु. प्रति किलो भाव मिल रहा है. चिकन खानेवालों में काफी कमी आयी है. लेकिन इतनी भी नहीं कि दाम धड़ाम से आधे हो जाए। छोटे कारोबारियों पर परिणाम नहीं चिकन विक्री करनेवाले छोटे दूकानदारों पर इसका परिणाम नहीं दिख रहा है।कई लोगो ने बताया कि पोल्ट्री फार्म शुरु करने वाले सभी लोगो का बेहतर तरीके से यह व्यवसाय चल भी रहा है. लेकिन कुछ दिनों से सोशल मीडिया में कोरोना की अफवाह शुरू है. जिसका असर व्यवसाय पर पड़ा है. 80 से 90 रुपये की मुर्गी 30-35 रुपये में व्यापारी मांग रहे है।इस वजह से लाखो से अधिक का नुकसान झेलना पड़ रहा है कई पोल्ट्री फार्मो पर मुर्गा तैयार पर बाजार में ग्राहक न होने से यह व्यवसाय ध्वस्त हो चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post