चौरी चौरा के ग्रामसभा अमडीहा में शुभ_कलशयात्रा श्री श्री कलश यात्रा निकाली गई
कृष्ण कथा ब्रह्मज्ञान महायज्ञ प्रथम दिवस-कलश यात्रा में भारी संख्या में लोगो ने भाग लिया।इस अवसर पर भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता ने कलश यात्रा में हुए ।भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता ने श्रीमद भागवत कथा के आयोजनों समाज मे भक्ति भावना जागती है ।
कलश यात्रा में गाँव की कुँवारी कन्याओं ने अपने सिर पर मंगल कलश रख कर बैण्डबाजों की धुनों पर नृत्य कर नाचते गाते हुए गाँव की परिक्रमा की । कलश यात्रा का ग्रामीणों ने अल्पाहार कराकर,व चाय पिलाकर स्वागत किया।इस दौरान भक्तो द्वारा लगाए गए राधा-कृष्ण के जयकारों से समूचा गाँव राधा -कृष्णमय हो गया ।
आयोजक शिवलाल पासवान गाँव वासी इस मौके पर मौजूद रहे।
कलश यात्रा के आयोजन स्थल पर पहुचने पर आचार्य ने सभी देवताओं का वेदमंत्रो से पूजन कराया ।
إرسال تعليق