संतोष साह // प्रेम मुखलिस
देवरिया - शिवम सेवा समिति द्वारा संचालित साहु राजाराम शिक्षा निकेतन रूद्रपुर व गिरजा देवी रामेश्वर प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूद्रपुर के दसवीं के बच्चों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामदास जी  ने किया
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ई. रमाकान्त मणी त्रिपाठी ने विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों को अपने उज्जवल भविष्य के लिऐ अपनी खुद की एक अलग पहचान बनाने के लिऐ अपने गुरूजनों से जो बिषयक रूप में ज्ञान प्राप्त हुआ है ।परिक्षा के समय उसका एकाग्रता के साथ प्रयोग करें  !सफलता अवश्य प्राप्त होगी ।
 इसके पहले अथितियों द्वारा भारत माता व विद्या के देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी /विदाई समारोह को  प्रेम मुफ़लिस विवेकान्नद शर्मा, राणा प्रताप सिंह अशोक सिंह रत्नेश त्रिपाठी,  कौशल कुमार शर्मा, संजय गुप्ता, राम कृष्णशर्मा, सत्राजित मणी त्रिपाठी, व राजेन्द्र गुप्ता आदि लोगो ने सम्बोधित किया ।विद्यालय के प्रबन्धक मृत्युजंय विसारत व प्रधानाचार्य रामभगत शर्मा ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post