केरोना का कहर जारी है  इस महामारी गम्भीरता इसलिए खतरनाक है कि भारत सरकार ने 21 दिन का लाकडाउन पूरे देश मे लगा दिया है ।भारत सरकार के खाद्य रसद सलाहकार सिमिति के सदस्य अंकित प्रताप तिवारी ने मंगलवार को रुद्रपुर व मदनपुर में बैंकों व केरोना वायरस की लड़ाई में लगे पुलिसकर्मियों को फेसमास्क व सेनेलाइटर दिया।उन्होंने जमुंनी चौराहा,आदर्श चौराहा, बसस्टेशन,भभौली चौराहा आदि जगहों पर तैनात पुलिसकर्मियों, ठेले वालो,आमजनता को केरोना वायरस के बचाव के लिए फेसमास्क व सेनेलाइटर दिया। जमीरा ग्राम सभा मे प्रत्येक घरों में मास्क और सेनिटाइजर बाटने के बाद मदनपुर यूनियन बैंक पर सभी कर्मचारियों,पुलिस सेक्युरिटी और जो लोग बैंक खाताधारक मौजूद  रहे उन सभी को मास्क और सेनिटाइजर दिया गया । मदनपुर पेट्रोल पंप पे सभी कर्मचारियों और वह मौजूद लोगों और पुलिस कर्मियों को भी मास्क और सेनिटाइजर दिया गया।अंकित प्रताप तिवारी ने लोगो को साफ सफाई व घर मे रहने का निवेदन लोगो से किया व सरकार द्वारा दी जा रही सुचनाओ ध्यान दे। अफवाओं पर बिल्कुल ध्यान न दे।
Santosh shah mo.8181811817



Post a Comment

Previous Post Next Post