देवरिया ब्लाक के सिंसवा गांव की हालत यह है कि जहां प्रदेश सरकार गौ रक्षा के प्रति काफी प्रयास कर रही है और जगह जगह पशुओ की सुरक्षा के लिए पशु अस्पताल गांवो मे चालू कराया जा रहा है वही करौदी के सिसंवा गांव मे दस बर्षों से पशु अस्पताल बंन्द पड़े है ।ग्राम प्रधान कैलाश व वी डी सी संजय दूबे से पूछने पर पता चला कि यहा सरकारी डाक्टर की पोस्टींग सिर्फ नाम के लिए है। जो बाहर ही बाहर ड्यूटी बजा कर दस बर्षों से बेतन उठाते है। वही पशुओ को कुछ होने पर प्राइवेट डाक्टरो द्वारा सुविधा मुहैया कराया जाता है वह भी पैसा के बीना प्राइवेट डाक्टर नही मिलते जिससे गरीब ग्रामिणो के पशुओ का ईलाज हो सके।वही अधिकारीय जानते हुए चुपी साधे है ।प्रदेश सरकार गौ रक्षा के प्रति काफी प्रयास कर रही है और जगह जगह पशुओ की सुरक्षा के लिए पशु अस्पताल गांवो मे चालू कराया जा रहा है वही करौदी के सिसंवा गांव मे दस बर्षों से पशु अस्पताल बंन्द पड़े है ।ग्राम प्रधान कैलाश व वी डी सी संजय दूबे से पूछने पर पता चला कि यहा सरकारी डाक्टर की पोस्टींग सिर्फ नाम के लिए है। जो बाहर ही बाहर ड्यूटी बजा कर दस बर्षों से बेतन उठाते है। वही पशुओ को कुछ होने पर प्राइवेट डाक्टरो द्वारा सुविधा मुहैया कराया जाता है वह भी पैसा के बीना प्राइवेट डाक्टर नही मिलते जिससे गरीब ग्रामिणो के पशुओ का ईलाज हो सके।वही अधिकारीय जानते हुए चुपी साधे है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post