भारतीय नव वर्ष चैत्र प्रतिपदा तिथि को संवत २०७५ को हर वर्ष की भांति इस त्रयोदश वर्ष में भी श्री महर्षि कश्यप जयंती महोत्सव का आयोजन हुआ ।
श्री रामजानकी मंदिर ( स्वर्गीय सूरजदीन साव ) पंचमुखी चौराहा पर श्री राम चरित मानस ( सुंदर कांड ) पाठ का आयोजन हुआ श्री हनुमान चालीसा एवं श्री कश्यप चालीसा का पाठ हुआ 'श्री रामायण जी ' श्री हनुमान जी ' श्री बागेश्वर महादेव जी ' श्री महर्षि कश्यप जी की आरती की गई !
आगंतुक को धर्म जाति प्रेमी बंधुओं ने प्रसाद फलाहार ग्रहण किया !
श्री महर्षि कश्यप जी की शोभायात्रा पंचमुखी हनुमान मंदिर से अस्पताल चौराहा ' से गल्लामंडी ' चौक ' सब्जी मंडी ' पुरानी हनुमान मंदिर ' पंच रास्ता ' मेजरगंज चौराहा ' चौक ' शाहगंज चौराहा होते हुए श्री राम जानकी मंदिर ( स्वर्गीय सूरज दीन साव ) पर समापन हुआ !
गल्लामंडी के पास श्री द्वारिका प्रसाद कशौधन द्वारा ' चौक के पास श्री माता प्रसाद कशौधन द्वारा ' हनुमान मंदिर के पास कशौधन समाज नारी चेतना संस्था द्वारा ' श्री अग्रहरि यूथ फाउंडेशन संस्था द्वारा मेजरगंज चौराहा ' अखिल भारतीय युवा वैश्य एकता परिषद संस्था द्वारा पर आरती हुई ' सभी भक्तों को फलाहार शुद्ध जल शरबत ' से स्वागत किया गया !
सभी उपस्थित वैश्य समाज के बंधुओं को बधाई ' एवं धन्यवाद !
नवरात्र के प्रथम दिवस में अधिकतम व्यस्तता होने के बावजूद भी समय दान करना आसान नहीं है !सभी कसौधन व अन्य वर्ग के लोगो ने भी हिंदू नववर्ष का धूमधाम से स्वागत किया व इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।
सेवक उमाशंकर कशौधन
बाबा नन्हे दास


Post a Comment