सन्तोष शाह
रुद्रपुर नगर पंचायत बैठक में कई महत्वपूर्ण योजनाये पास हुई
रुद्रपुर देवरिया - रुद्रपुर नगर पंचायत की बैठक सोमवार को हुआ बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्षा लालमती देवी ने की ।जिसमे नगर के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाये व विकासकार्य जैसे दो मूत्रालाय सैमरौना चौराहे पर,भभौली चौराहे पर मूत्रालय का निर्माण, नगर में 100अदद इंडिया मार्का 2 हैंड क्रय,प्रत्येक वार्डो में वाटर एटीयम और बड़ा वाटर एटीयम भभौली जलकल परिसर में, विघुतकरण हेतु 100पोल तार सहित ,आर्दश चौराहे पर सुंदरीकरण, पूरे नगर में 10 रुपये में R O पानी की सप्लाई ,सफाई हेतु दो अदद पोकलैंड,पूर्वी बाइपास से लेकर इमामबाड़ा चौराहा होते हुए बसस्टेशन तक,आदर्श चौराहा से सैमरौना तक खजुआ चौराहे से पेट्रोल पंप तक डिवाइडर निर्माण तथा तमाम लाभकारी व जनहितकारी योजनायें पास हुई इस अवसर नगर पंचायत प्रतिनिधि वीरेन्द्र शर्मा ने कहा कि नगर में कोई वार्ड गलिया विकास कार्यो से अछूते नही रहेंगे रुद्रपुर टाउन एरिया स्वछता अभियान को बढ़ावा दे रही है और लोग भी रुद्रपुर को 1 नम्बर बनाने में सहयोग करें ।बैठक में नगर अधिशाषी अधिकारी मुकेश चौधरी, लिपिक रामविनोद शुक्ला,अयूब खान सभासद अजय जायसवाल, लल्लन गुप्ता, अंकित मणि,उपेन्द्र मास्टर आदि व टाउन एरिया स्टाप बैठक में मौजूद रहे ।




Post a Comment