रुद्रपुर नगर पंचायत गोलावार्ड निवासी राजाराम गुप्त पत्रकार ने अपनी पुत्री के शादी में निमंत्रण कार्ड पर स्वच्छता अभियान का मोनो व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश छपवाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया है ।निमंत्रण कार्ड के प्रथम पेज पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,एक कदम स्वच्छता की ओर ,स्वच्छ भारत व महात्मा गांधी जी का चश्मा छपवाकर लोगो मे सन्देश दिया है । भा. रा. पत्रकार महासंघ के रुद्रपुर तहसील अध्यक्ष राजाराम पत्रकार ने कहा कि शादी समारोह में वह पूरा प्रयास करेंगे कि स्वच्छता रहे व अन्न,पानी व भोजन की बर्बादी न हो अपने के साथ साथ लोगो को बतायेगे ।लड़की के चाचा राजेश कुमार कसौधन ने कहा कि समाज अब जागरूक हो रहा है जरूरी है कि हम और आप भी इस मुहीम में शामिल हो जाये और स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत का निर्माण करे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post