शासन का आदेश भी ठेंगे पर गेंहू के कटे खेत जला रहे लोग
रामलक्षन रुद्रपुर - शासन ने रोक लगा रखी है कि लोग खेतो में आग न लगाये जिससे आमजन के साथ खेतो को भी भारी नुकसान हो रहा है खेतो की पैदावार क्षमता व कई गांवों में आग लगने का कारण भी यही डंडल जलाना है । शासन ने बाकायदा इस पर आर्थिक दंड व सजा का ऐलान कर रखा है फिर भी लोग कुछ अपनी मनमानी करने से बाज नही आ रहे है ।शाम होते ही कई लोग खेतो में आग लगा देते है जिसका है कि अनगिनत एकड़ खड़ी फसल भी जलकर राख हो जाती है ।कृषि वैज्ञानिकों का भी मानना है कि खेतो में आग लगने से कई लाभदायक किटाणु, केचुए जलकर मर जाने के कारण खेती के उत्पादन क्षमता पर भी असर होता है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post