ग्राम स्वराज अभियान के तहत सांसद ने लगाई गांव में चौपाल
- रुद्रपुर तहसील के ग्रामसभा लालपुर परसिया में बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने चौपाल लगाया ।वहां उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और त्वरित निराकरण कराया ।काफी संख्या में जुटी भीड़ ने सांसद से अपनी समस्याएं बताई ।इस अवसर पर सांसद ने 161 शौचालय और लगभग 32 घरों को प्रधानमंत्री आवास योजना और 20 लोगों को पेंशन और 20 पात्र घरों को जो लोग राशनकार्ड से वंचित रह गए है उन्हें 20 नए राशनकार्ड की सौगात दिया । काफी दिनों के बाद सांसद से रुष्ट लोगों ने भी उन्हें स्वीकार कर लिया।लोगों में काफी उत्साह और प्रसन्नता दिखाई दी।सांसद ने कार्यक्रम में लेट आने ए डी ओ और एस डी एम को फटकार लगाई।कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रामजतन पुजारी,अनिल गुप्ता मंडल उपाध्यक्ष,अनिरुद्ध चौधरी कोषाध्यक्ष,दिवाकर निषाद भाजपा आई टी विभाग के रुद्रपुर विधानसभा सह संयोजक अखिलेश प्रताप शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।



Post a Comment