सन्तोष शाह
रोवर्स एवँ रेंजर्स ने स्कूल चलो अभियान की रैली निकाल लोगो को किया जागरूक
रूद्रपुर देवरिया -स्थानीय रुद्रपुर रामजी सहाय पीजी कालेज के रोवर्स एव रेंजर्स ने स्कूल चलो अभियान के तहत हर बच्चों स्कूल भेजने के लिए जनसम्पर्क कर लोगो को जागरूक किया ।पीजी कालेज के क्रीड़ाअध्यक्ष विजेंद्र नारायण सिंह रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।रोवर्स एवँ रेंजर्स की टोलियां भरटोला वार्ड ,पश्चिमी तिवारी टोला, पूर्वी तिवारी टोला, टेढा स्थान,पुन्नी साहू चौराहा, जमुनी चौराहा, आदि जगहों पर भृमण कर बच्चों व उनके माता पिता को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया और शिक्षा के महत्व को समझाया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक श्री चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि स्कूल रोवर्स एवँ रेंजर्स का ये सराहनीय कार्य है ।प्राचार्य डॉ सन्तोष कुमार यादव इस रैली से बच्चों व अभिवावकों में जागरूकता होगी ।रोवर्स एवँ रेंजर्स का नेतृत्व रोवर लीडर डॉ सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने जनता का रैली में भरपूर सहयोग करने का धन्यवाद दिया और कहा कि बच्चे देश का भविष्य है अतः इन्हें शिक्षित होना बहुत जरूरी है ।रैली में नारा सभी पढ़ेगें ,सभी बढेगे ,बच्चो को स्कूल पढ़ाना है जन जन को जगाना है ।इस अवसर पर श्री कांत अदालत यादव ,अभिलाषा गांधी, आलिया खातून, उमाशंकर लाल विनय निगम आदि लोग उपस्थित रहे ।




Post a Comment