कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने लगाई गगहा गोरखपुर में चौपाल
अजय शाह
शनिवार को उ०प्र०सरकार के कद्दावर कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने गगहा स्थित समाजसेवी एवं भाजपा नेता रितेश मौर्या के आवास पर जनता चौपाल लगा कर योगी सरकार द्वारा प०दी०द०उ०गोरखपुर विश्वविद्यालय में 29/04/2018 को आयोजित कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत "सामूहिक विवाह समारोह" की जानकारी सर्वसाधारण को दी।साथ ही जनता चौपाल में उपस्थित जनता की समस्याओं को सुना और निस्तारण हेतु प्रार्थना पत्र लेकर अपने स्तर पर अग्रसित किया। कैबिनेट स्तर मंत्री को अपने के बीच पाकर स्वामी-योगी जिंदाबाद के नारों से गगहा की जनता ने स्वागत किया जिससे कैबिनेट मंत्री भी गदगद दिखे व गगहा में विकास का वादा किया । कैबिनेट मंत्री के स्वागत में रितेश कुमार मौर्या,समाजसेवी रामसिंघासन शाह,चंदन नरायण,कृष्णमुरारी सिंह ,दीपू सिंह,लौहर शाह दीपक,संजय शाह,रमेश प्रसाद आदि लोगो का जनसमूह मौके पर उपस्थित रहा।



Post a Comment