Akhilesh sharma
हाईवोल्टेज तार ने ली नवयुवक की जान
रुद्रपुर देवरिया - रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भेलउर गांव में मंगलवार को शाम को खेत मे लगी आग जब गांव में पहुँचनी शुरू तो सभी लोगो ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिशें करने लगे उसी समय भेलउर निवासी मोनू गौड़ उम्र 20 पुत्र दुलारे प्रसाद गौड़ ने भी डंडे से आग पर काबू पाना चाहा पर हरे बॉस के डंडा ने ऊपर से गुजर रहे हाईबोल्टेज तार को छू लिया जिससे मोनू की मौके पर ही मौत हो गयीं घर पर रो रो परिजनों का बुरा हाल था ।

Post a Comment