सन्तोष शाह
फिल्टर पानी के नाम पर हो रहा है धोखा
रुद्रपुर देवरिया- गर्मी का सीजन शुरू होते ही मिनरल वाटर का प्लांट चलाने वाले कुछ संचालक जनता को पानी चिल्ड कर दे रहे है और आर ओ के नाम पर शुद्द समझ कर लोग इसे ले रहे है पी रहे है जबकि इसकी शुध्दता की कोई गारंटी नही है हर नगर में घर,दुकान,सरकारी व प्राइवेट आफिसों और बाजारों में इनके जार लगे है ।बस लोग जार पानी को चिल्ड व भरे जार को पैक को ही मानक बनाये है लेकिन सच्चाई कुछ और ही शुद्द पानी के नाम पर लोग मीठा जहर लोग पी रहे है इसके सम्बन्धित अधिकारी भी जांच के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा करते है ।फिल्टर पानी के  गुणवक्ता का ध्यान नही रखा जाता है और लोगो के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ किया जाता है जबकि साधारण पानी को आर ओ सिस्टम के माध्यम से शुद्द किया जाता है पानी से हानिकारक तत्व आर्सेनिक,क्लोरीन,लेड को अलग करता है लेकिन उसके बाद भी यह तत्व कुछ मात्रा में शेष रह जाते है मशीन पानी को पांच चरणों मे साफ करता है और उसे गन्दगी,धूल,बैक्टीरिया आदि से मुक्त कर शुद्द व मीठा बनाता है ।पर कुछ आर ओ संचालक सिर्फ फिल्टर के नाम कोरम पूरा कर पानी को ठंडा कर बोतलों में भरकर घर घर सप्लाई कर देते है ।तमाम तरह के रोग भी आम जन मानस को परेशान किये है जिसके कारण तमाम चिकित्सकों का भी सलाह देखते हुए लोग फिल्टर पानी पी रहे है पर यहा भी धोखा खा रहे है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post