सन्तोष शाह
बाढ़ पीड़ितों को अब तक मुवावजा नही
रुद्रपुर देवरिया - जहाँ वर्तमान सरकार किसानों व हर तबके के लोगो के हितों के लिए बात करती है व रोज नयी योजनाओं का शिलान्यास करती है पर हकीकत जब उन लोगो से मिलने पर होता है जो कछार वासी भीषण बाढ़ में अपना सब कुछ गवा बैठे है और वर्तमान सरकार की ओर से मुवावजे का 9 माह से आश्वासन सुन रहे है ।बता दे कि 22 अगस्त 2017 को भीषण बाढ़ रुद्रपुर कछार क्षेत्र  में तबाही मचाई थी जिसमे अनगिनत लोगो ने  मकानों ,फसलो को बाढ़ में तबाह होते देखा व कितने लोग काल के गाल में समा गए जिसका दश  वहा के लोगो की जिंदगी आज भी सही पटरी पर नही आ सकी मुवावजे का इंतजार करते करते पीड़ितों की आँखे थक गयीं ।रुद्रपुर तहसील प्रशासन को ऊपर से आया रुपया भी बाटने में मेहनत लगती है जिसका उदाहरण 52 गांव में अब तक 14 गांव में मुवावजा ही मिल सका है ।उक्त बातें सपा के वरिष्ठ नेता हरेन्द्र सिंह त्यागी ने कहा। उन्होने कहा की प्रसाशन मुवावजे में घोर लापरवाही कर रहा है जिलाधिकारी से मांग की सेक्टर बना कर गांव गांव व पीड़ितो को मुवावजा मिले तथा इसमें लापरवाही बरतने वाले सम्बन्धित  अधिकारियों को उनके खिलाफ जांच करने का आदेश दे तथा बाढ़ पीड़ितो को तत्काल प्रभाव से उनके खाते में धनराशि भेजे नही तो कभी भी  जनआक्रोश फुट सकता है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post