भागड़ा पुल के पास सड़को में पड़ी दरार
रुद्रपुर देवरिया - रुद्रपुर का द्वाबा क्षेत्र की मुसीबतें पीछा छोड़ने को तैयार ही नहीं है। पिडरा करहकोल मार्ग पर भांगड़ा पुल बनते बनते किसी तरह चालू भी हुआ तो हाल यह है कि अभी पहली बारिश भी नहीं झेल पाया
 पुल के किनारो पर मिट्टी खिसक कर बह गयी आज दो दिन बीतने के बाद भी प्रशाशन की नजर नही पड़ी न ही कोई आवश्यक कार्य शुरू हुआ नतीजा यह है कि यदि कही 2 से 4 घंटे जमकर बारिश हो जाये तो लगभग आधा से ज्यादा रोड टूट जायेगा और आवागमन फिर से ठप हो जाएगा पर प्रशाशन को इससे कोई लेना देना नहीं क्योकि प्रशाशन तभी किसी चीज की सुध लेती है जब कोई घटना घट जाये।ज्ञात हो कि हाल ही में आयी बाढ़ से पिडरा के समीप भागड़ा पुल टूट गया था जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया था किसी तरह लगभग 14 महीने बाद टूटी सड़क में मिट्टी व अन्य गिट्टी भर कर पुल को चालू किया गया था लेकिन सही तरीके से मरम्मत और मिट्टी के सड़कों की बोल्डिंग नहीं होने से पुल के पहले और उसके बाद के हिस्से धस गए और जगह जगह मिट्टी धस रहा है ।
अखिलेश शर्मा



Post a Comment

أحدث أقدم