अजय शाह
बिग ब्रेकिंग:- गोरखपुर बड़हलगंज  मार्ग पर हुआ जबरदस्त एक्सीडेंट 25 घायल दो की हालत गंभीर


आज दिन में लगभग 3:30 बजे गगहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम के पास एनएच 29 (मार्ग गोरखपुर से बनारस) पर गोरखपुर से वाराणसी जा रही दोहरीघाट डिपो संख्या यूपी 50 AT8049 की जबरदस्त टक्कर प्राइवेट बस यूपी 53 सिटी 6343 से हो गई इस आमने-सामने की टक्कर में दर्जनों लोग घायल हो गए जिनमें कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है यह एक्सीडेंट इतना जबरदस्त है कि आसपास के लोग सिहर गए और सबसे बड़ी बात यह रही कि रोडवेज बस कई लोग को बचाने के चक्कर में पटरी से नीचे उतर गई और इस घटनाक्रम में स्विफ्ट डिजायर यूपी 53 AQ 7475 और एक मोटरसाइकिल यूपी 53 एक्यू  8733 इसकी चपेट में आ गए और क्षतिग्रस्त हो गए

इस संपूर्ण घटनाक्रम में सबसे बड़ा योगदान बांसगांव थाना अध्यक्ष गिरिजेश तिवारी थाना इंचार्ज गगहा संजय यादव चौकी इंचार्ज गजपुर गिरीश चंद्र राय कौड़ीराम चौकी के दरोगा अभय पांडे राजेश मिश्रा आदि समेत स्थानीय निवासियों का रहा जिन्होंने आनन फानन में घायलों को कौड़ीराम स्वास्थ्य केंद्र और 108 एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल गोरखपुर पहुंचाया

घायलों की संख्या 25 तथा दो की हालत गंभीर
हरिनाथ बड़हलगंज के निवासी रमाशंकर नेवादा के निवासी विजय भुसवल के निवासी अजय सिंह बनकटिया विमला गौड़ गौड़ साला नूतन आजमगढ़
आदि घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post