सन्तोष शाह
टूटा कुर्ना पुल दे रहा किसी बड़ी दुर्घटना को न्यौता
रुद्रपुर देवरिया- रुद्रपुर बरहज मार्ग सरया गांव के समीप कुर्ना नाला स्थित पुल एकदम जर्जर हालत में है ।वाहनों से गुजरने से पुल में हिलने लगता है जिससे लोगो की सासे थम जाती है इससे बावजूद भारी वाहनों का आवागमन अभी भी जारी है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है ।पहले यह मार्ग पतला था बाद में पूर्व विधायकों ने मार्ग का चौड़ीकरण किया पर मार्ग तो चौड़ा हो गया पर पुल जस का तस रह गया ।कई वर्ष पहले इस इस पुल पर बड़े वाहनों आवागमन बन्द था पर जिम्मेदार लोगों द्वारा फिर इसे चालू करा दिया गया ।पुल का आलम यह है कि रेलिंग क्षतिग्रस्त है एप्रोच टूट गया है ।पुल के नीचे की जंग लगी सरिया दिख रही है जो खतरे की घण्टी है राहगीर व बड़े वाहन बारी बारी से एक एक कर गुजरते है जिससे कोई हानि न हो पुल पर से गुजरते हुए वाहनों से पुल हिलने लगता है जो कई जगह धस भी चुका है ।इन सब के बावजूद विभाग चुपचाप देख रहा है ।




बहुत अच्छा
ReplyDeletePost a Comment