सन्तोष शाह 

विघालय परिसर में लगा वाटर कूलर 

रुद्रपुर देवरिया -रुद्रपुर निबही मार्ग स्थित प.श्री कृष्ण उपाध्याय महिला महाविद्यालय व रुद्रपुर जलकल रोड महाराणा प्रताप स्कुल में वाटर कूलर की मशीन लगी भीषण गर्मी छात्र छात्राओं  को पानी पीने में सुविधा के लिए व उनको शुद्द पानी के लिए स्कूल परिसर में वाटर कूलर लगा।इस अवसर पर वाटर कूलर का उदघाटन करते हुए स्कूल प्रबन्धक मोहन उपाध्याय ने कहा कि छात्र छात्राओं के लिए वह हमेशा से ही निरन्तर उनकी सुविधाओं का ध्यान रखते है पढ़ाई के साथ साथ स्वच्छ स्कूल परिसर व बच्चों का स्वास्थ्य भी ठीक रहे इसलिए स्कुल परिसर में आरओ प्लांट लगवाया दूषित पानी सभी बीमारियों की जड़ है ।इस अवसर पर विघालय के शिक्षक गण कर्ण तिवारी, रामराज यादव,धीरेन्द्र सिंह,डॉ अमित सिंह,डॉ अखिलेश सिंह, तुषारकान्त पाठक,श्रीमती आशा प्रीति सिंह,नसरीन फातिमा,सत्यभामा द्विवेदी आदि शिक्षक लोग मौजूद रहे ।





Post a Comment

أحدث أقدم