स्वतंत्रता दिवस पर रुद्रपुर टाउन एरिया में फहराया गया तिरंगा
72 वा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी का रंग पूरे देश के साथ रुद्रपुर क्षेत्र में भी देखने को मिला रुद्रपुर टाउन एरिया में नगर अध्यक्षा लालमती देवी ने झंडारोहण किया व नगर वासियो को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा ने कहा आजादी का पर्व हमे धूमधाम से मनानां चाहिए साथ ही साफ सफाई,वृक्षारोपण का भी संकल्प व संरक्षण,रक्तदान,बुजुर्गों का सम्मान करने का सबको संकल्प ले देश व नगर को आगे ले जाये ।टाउन एरिया में झंडारोहण के उपरांत वीरेन्द्र शर्मा ने सामाजिक कार्यक्रमो में भाग लिया व वृक्षारोपण किया व पर्यावरण की सुरक्षा का सबको संकल्प दिलाया ।
Post a Comment