सन्तोष शाह
सैकड़ों युवाओ ने निकाली स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा शोभा यात्रा......
आजादी के 70 वें साल में याद करो कुर्बानी कार्यक्रम के तहत नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गयी .....
देवरिया नगर में समाज में देश प्रेम की भावना और देश सेवा के लिए लोगों को जागृत करने के उद्देश्य से नगर के सैकड़ो युवाओं ने 10 किमी लंबी तिरंगा शोभा यात्रा निकाली। व लोगो मे देशभक्ति का जोश भरा भारत माता की जय, वन्दे वन्देमातरम की जय से जिला गूंज उठा ।
शोभा यात्रा के दौरान के दौरान देशभक्ति के नारे व लोगो को देशप्रेम के प्रति जागरूक किया गया ।






Post a Comment