सन्तोष शाह
छात्र-छात्राओ को सफाई अभियान के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए दी गयी जिम्मेदारी
बरांव रुद्रपुर -श्री अनन्त आदर्श इंटरमीडिएट कालेज गनियारी मदनपुर में शुक्रवार को स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी स्कूल के छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य शिवानन्द नायक ने बताया वह छात्रों को मोबाईल एप डाउनलोड करना,गावो में साफ सफाई के प्रति लोगो को जागरूक करना सिखाया। एनं.सी.सी. व एन.एस.एस. के छात्रों को गनियारी,मदनपुर,जमीरा,देवकल,मठिया,पहाड़पुर आदि गांवों की जिम्मेदारी दी गयी ।सभी शिक्षकों ने ऍप डाउनलोड किया व साफ सफाई के प्रति जागरूकता का संकल्प लिया ।स्कूल के छात्र छात्रायें जिस गाव से आते है वहाँ सप्ताह में घूम कर साफ सफाई का अवलोकन करे व लोगो को जागरूक करे यह बताया गया । इस अवसर पर चन्द्रपाल राव,जयकृष्ण चन्द,रामअवध सिंह,उमाकांत कुशवाहा,नागेंद्र कुमार शाही,प्रमोद सिंह,अरविंद सिंह,ऋषिकेश त्रिपाठी,वन्दना यादव,अनिता सिंह ने छात्रों को प्रशिक्षित किया ।
إرسال تعليق